ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकोरोना काल में त्योहारों पर बरतें विशेष सतर्कता

कोरोना काल में त्योहारों पर बरतें विशेष सतर्कता

आने वाले समय में होने वाले ईद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी समेत अन्य त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को गंजडुंडवारा व सहावर में पीस...

कोरोना काल में त्योहारों पर बरतें विशेष सतर्कता
हिन्दुस्तान टीम,आगराWed, 29 Jul 2020 08:53 PM
ऐप पर पढ़ें

आने वाले समय में होने वाले ईद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी समेत अन्य त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को गंजडुंडवारा व सहावर में पीस कमेटी की बैठक कर अधिकारियों ने अराजक तत्वों पर कार्रवाई और अफवाहों को रोकने को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। साथ ही कोरोना काल में त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरने को कहा।गंजडुंडवारा नगर पालिका सभागार में एडीएम एके श्रीवास्तव, एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। लोगों से संवाद करते हुए अधिकारियों ने कहा कि ईद पर खुले में कुर्बानी न करें, पर्दा जरूर रखें। ईद की नमाज घरों में ही रह कर पढ़ें। सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन करें। अधिकारी साफ सफाई व जलापूर्ति दुरुस्त रखी जाए। बैठक का संचालन सीओ गवेन्द्रपाल गौतम ने किया। इस दौरान चेयरमैन संजीव महाजन, उमेश चंद्र आर्य, फारुख बख्श,शाहिद पॉपुलर, प्रधान मुस्लिम हुसैन, इकरार हुसैन, खलील, जावेद प्रधान, इशरत अली अंसारी, मोहसिन मौजूद रहे।सहावर में भी शांति समिति से मांगा सहयोग सहावर में थाना परिसर में एसडीएम अशोक कुमार सिंह, सीओ शैलेंद्र सिंह परिहार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। सीओ ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा। थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने गणमान्य लोगों से आगामी त्योहारों पर कहीं भी कोई सार्वजनिक आयोजन नहीं करने की अपील की। कहा कि किराएदार का वैरीफिकेशन जरूर कराएं, संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें। बैठक में बीडीओ रविन्द्र कुमार, ईओ प्रमोद कुमार बैस, डा. भूदेव सिंह राजपूत, बशीम अहमद खुशरू,क्यामुद्दीन सैफी, इकरार, साकिब महमूद, असलम कुरैशी, मिर्जा ग्यास बेग, रियाजुद्दीन मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें