ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकासगंज मे 125 कारीगरों को दिया कौशल विकास प्रशिक्षण

कासगंज मे 125 कारीगरों को दिया कौशल विकास प्रशिक्षण

जनपद में उद्योग विभाग के द्वारा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पांच ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 125 लोगों को कुंभकार, नाई, टेलरिंग, हलवाई और काष्ठ से संबंधित प्रशिक्षण दिए जा रहे...

कासगंज मे 125 कारीगरों को दिया कौशल विकास प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,आगराTue, 07 Jul 2020 09:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में उद्योग विभाग के द्वारा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पांच ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 125 लोगों को कुंभकार, नाई, टेलरिंग, हलवाई और काष्ठ से संबंधित प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इन सभी लोगों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रमाण पत्र व निशुल्क टूल किट उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे यह सभी कारीगर स्वरोजगार कर सकेंगे।कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों को रोजगार व सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के लिए अर्द्धकुशल कारीगरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कारीगरों के प्रशिक्षित होने के बाद उन्हें स्वरोजगार करने के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी 125 कारीगर अर्द्धकुशल हैं। इन कारीगरों के पास कोई भी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र नहीं हैं। इसलिए इन्हें बैंक से ऋण मुहैया कराने में भी दिक्कतें होती हैं। इसलिए उद्योग विभाग के द्वारा 125 कारीगों को प्रशिक्षण दिया जा रह है। जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र के प्रशिक्षण से संबंधित टूलकिट भी मिल सकेंगे। वह खुद का स्वरोजगार भी सफलता पूर्वक करें। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कारीगरों को उनके ट्रेड से संबंधित बारीकियों की जानकारी दी जा रही है। उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद कारीगरों को लखनऊ से प्रमाण पत्र मिलेगा और उनकी रोजगार स्थापित करने में मदद की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें