मेले में बिकने आए आंध्र प्रदेश-तेलांगना तक से घोड़े
Agra News - तीर्थ नगरी में श्री शिवराज पशुमेला मंगलवार से शुरू हो गया है। मेले में आंध्र प्रदेश और तेलांगना से बड़े संख्या में पशु व्यापारी घोड़े और ऊंट खरीदने पहुंचे हैं। मेले का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष और अन्य...

तीर्थ नगरी में प्रांतीय मार्गशीर्ष मेला से पूर्व लगने वाले श्री शिवराज पशुमेला मंगलवार से शुरू हो गया है। देश के कई प्रांतों से पशु व्यापारी मेले में बड़ी संख्या में घोड़े व ऊंट की खरीद व बिक्री करने के लिए पहुंचे हैं।
मंगलवार को सोरों के लहरा रोड पर श्री शिवराज पशु मेला का शुभारंभ नगर पालिकाध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डा. राधाकृष्ण दीक्षित, भाजपा नेता नवल कुलश्रेष्ठ व पशुमेला के मालिक राव मुकुल मान सिंह के द्वारा झंडी स्थापना के साथ संयुक्त रूप से किया गया। मेला के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निशांत मान सिंह, मोना मिश्रा, योगेश बाबू निर्भय, सभासद रवि दुबे, वंशी चरौरे, शैलेंद्र महेरे, सरबजीत सिंह, सतीश व हिमांशु सक्सेना के साथ पशु व्यापारी व स्थानीय लोग मौजूद थे।
आंध्र प्रदेश व तेलांगना से आए हैं पशु व्यापारी
तीर्थ नगरी में लहरा रोड पर लगे पशुमेला में इस बार आंध्र प्रदेश व तेलांगना से पशु व्यापारी घोड़ व पशुओं को लेकर आए हैं। श्री शिवराज पशु मेला के मालिक राव मुकुल मान सिंह ने बताया कि मेला में अच्छी नस्ल के घोड़े लेकर व्यापारी आए हें। पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात के अलावा कई प्रदेशों के व्यापारी सोरों मेला में आए हैं। इस बार आंध्र प्रदेश व तेलांगना के व्यापारी पहली बार मेला में आए हैं। पशु मेला में आए व्यापारियों ने बताया कि मेला पांच लाख रूपये से अधिक के घोड़े व पशु मौजूद हैं। जिनकी व्यापारी खरीद व बिक्री करेंगे। किसान भी अपने पशुओं को लेकर मेला में आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।