दुकानों का शुल्क बढ़ाने पर प्रदर्शन
Agra News - महाशिवरात्रि पर्व पर लहरा गंगा घाट पर पूजा सामग्री की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने पालिका द्वारा 500 रुपये प्रति दुकान शुल्क वसूली का विरोध किया। उनका कहना...

सोरों के लहरा गंगा घाट पर महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पूजा सामग्री की दुकान लगाने वाले गांव के दुकानदारों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान दुकानें लगाने के लिए पालिका द्वारा की जा रही वसूली का विरोध किया गया। डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे लहरा निवासी दुकानदारों का कहना था कि वह लहरा गंगा घाट पर पूजा सामग्री की दुकानें लगाते हैं। हर बार पालिका द्वारा उनसे 50-100 रुपये प्रति दुकान शुल्क वसूला जाता था। इस बार पांच सौ रुपये शुल्क निर्धारित कर प्रति दुकानदार से लिए जा रहा है। जबकि कुंभ मेला संपंन होने की वजह से इस बार महा शिवरात्रि पर्व पर अच्छी भीड़ नहीं आने की उम्मीद है। वह गरीब हैं और दुकान लगाकर जैसे-तैसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। पालिका की वसूली से दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर न्यूनतम शुल्क ही वसूलने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में हरपाल सिंह, प्रेमपाल, महेंद्र, सुरेंद्र, अजय कुमार, रामकिशोर, नीरज, अजब सिंह, बाबू, विकास, देवेंद्र, गौतम, सौरभ, रिंकू माथुर, रामवीर, रवेंद्र, अनिल, मनोज, जसवीर, गंगाधर, कुनाल, मनीष, राधेश्याम, रवि माथुर समेत अन्य हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।