पुष्पदंत भगवान का अभिषेक किया
Agra News - सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी में शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान शांतिनाथ, महावीर भगवान और पुष्पदंत भगवान का अभिषेक किया गया। इसके बाद सामूहिक आरती और संगीतमय पूजन हुआ। पंडित अंशुल ने उपवास के...

सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मूल नायक भगवान शांतिनाथ, महावीर भगवान और पुष्पदंत भगवान का अभिषेक किया गया। इसके बाद सामूहिक आरती और संगीतमय पूजन हुआ। पंडित अंशुल ने प्रवचन में कहा कि उपवास करने से प्रमाद नहीं आता। भोजन के बाद शरीर में सुस्ती आती है और नींद के झोंके आते हैं। इससे सामायिक और स्वाध्याय प्रभावित होते हैं। बिना भोजन के यह बाधाएं नहीं आतीं। उपवास आत्मशुद्धि के लिए अत्यंत उपयोगी है। इस मौके पर राजेश बैनाड़ा, विजय जैन निमोरब, मगन कुमार जैन, महेश चंद्र जैन, अरुण जैन, अनिल आदर्श जैन, सतीश जैन, राजेंद्र जैन, राकेश जैन, सुदीप जैन, आलोक जैन, विपुल जैन, मोहित जैन, प्रशांत जैन, विकास बैनाड़ा, सिद्धार्थ जैन, आदिश जैन, विपिन जैन, चंदन जैन और मीडिया प्रभारी राहुल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




