ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकुपवाड़ा में आगरा के हवलदार वेदव्रत की हार्ट अटैक से मौत

कुपवाड़ा में आगरा के हवलदार वेदव्रत की हार्ट अटैक से मौत

सेना में तैनात यमुनापार निवासी हवलदार वेदव्रत की रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। 42 वर्षीय वेदव्रत सेना के लिए राशन से भरा ट्रक लेकर पाकिस्तान बॉर्डर पर जा रहे थे।...

कुपवाड़ा में आगरा के हवलदार वेदव्रत की हार्ट अटैक से मौत
हिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 21 May 2018 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

सेना में तैनात यमुनापार निवासी हवलदार वेदव्रत की रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। 42 वर्षीय वेदव्रत सेना के लिए राशन से भरा ट्रक लेकर पाकिस्तान बॉर्डर पर जा रहे थे। रास्ते में अचानक सीने में तेज दर्द उठा। थोड़ी देर बाद उन्होंने ने दम तोड़ दिया। सोमवार को उनका शव आगरा लाया गया। उनकी अंत्येष्टि मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ होगी। सप्लाई कोर में तैनात ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-2 के जी-ब्लॉक निवासी वेदव्रत सेना में चालक के पद पर तैनात थे। 1996 में सैनिक के रूप में उन्होंने ने सेना ज्वाइन की थी। तरक्की पाकर वह हवलदार बन गए थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग कुपवाड़ा में थी। रविवार दोपहर को 30 ट्रकों के काफिले के साथ वह पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के लिए राशन पहुंचाने ट्रक लेकर निकले थे। दोपहर करीब 2.45 बजे ट्रक चलाते समय अचानक उनके सीने में दर्द उठा। ऑक्सीजन की कमी के चलते उन्हें दिक्कत होने लगी। उन्होंने ट्रक रोककर दूसरे चालक को स्टेयरिंग थमा दी और पीछे वाली सीट पर लेट गए। थोड़ी देर बाद साथी सैनिक ने वेदव्रत को उठाया तो वह नहीं उठे। साथी सैनिकों ने जानकारी अधिकारियों को दी। हवलदार वेदव्रत को सैनिक अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को सेना के जवान और अधिकारी हवलदार वेदव्रत का शव लेकर शाम सात बजे करीब उनके घर पहुंचे। शव पहुंचने से पहले ही सैकड़ों लोगों की भीड़ उनके घर के बाहर जमा हो गई। शव के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। वेदव्रत की पत्नी और दोनों बेटे आशीष और आदित्य के आंसू नहीं रुक रहे थे। तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। शव पहुंचने की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री जीपी पुष्कर, अमरपाल सिंह, महाराज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। वेदव्रत के भाई मिथलेश ने बताया कि उनके भाई की अंत्येष्टि मंगलवार को सैनिक सम्मान के साथ होगी। अंत्येष्टि से पहले हवलदार वेदव्रत को साथी गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। पूर्व एमएलसी स्वदेश कुमार वीरू सुमन ने हवलदार वेदव्रत को श्रद्धांजलि दी है। परिवार रहता है देहरादून में हवलदार वेदव्रत की डेढ़ साल पहले ही कुपवाड़ा में पोस्टिंग हुई थी। इससे पहले वह देहरादून में तैनात थे। बड़ा बेटा आशीष 12वीं कक्षा में और छोटा बेटा आदित्य सातवीं कक्षा में देहरादून में ही पढ़ते हैं। दोनों बेटे अपनी मां के साथ देहरादून में ही रहते थे। रविवार को उनकी मौत की खबर के बाद परिवार आगरा आ गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें