Seminar at Dr Bhimrao Ambedkar University Relevance of Ambedkar s Ideas for Developed India 2047 विकसित भारत का रास्ता जाएगा शिक्षा से, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSeminar at Dr Bhimrao Ambedkar University Relevance of Ambedkar s Ideas for Developed India 2047

विकसित भारत का रास्ता जाएगा शिक्षा से

Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में किया गया सेमिनार का आयोजन -विकसित भारत 2047 में

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 15 April 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
विकसित भारत का रास्ता जाएगा शिक्षा से

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में किया गया सेमिनार का आयोजन -विकसित भारत 2047 में डॉ. आंबेडकर के विचारों पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आंबेडकर पीठ की ओर से विकसित भारत 2047 के परिपेक्ष में डॉ. भीमराव आंबेडकर के सामाजिक एवं आर्थिक विचारों की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजित की गयी।

कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. आशू रानी, प्रतिकुलपति प्रो. अजय तनेजा, मुख्य अतिथि प्रो. बिभूति भूषण मालिक, प्रो. जफर अहमद खान, आंबेडकर पीठ के समन्वयक प्रो. रणवीर सिंह, समाज विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. मो. अरशद तथा महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो. विनीता सिंह ने किया। प्रो. आशु रानी कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग, जाति, समूह, राजनीतिक पार्टियों, नारीवादियों आदि का बाबासाहेब के विचारों को समझने का एक अपना नजरिया होता है। प्रत्येक क्षण, प्रत्येक दिन, प्रत्येक कार्य में बाबासाहेब के विचारों कि प्रासंगिकता है। प्रो. जफर अहमद खान ने बताया कि बाबासाहेब के विचारों को अगर समझना है तो वो शिक्षा के माध्यम से ही समझा जा सकता है। अगर भारत को 2047 तक विकसित बनाना है तो उसका एकमात्र साधन शिक्षा ही है। मुख्य अतिथि प्रो. बिभूति भूषण मलिक ने बताया कि बाबासाहेब लाइब्रेरी में प्रवेश करने वाले पहले और बाहर आने वाले अंतिम हुआ करते थे। इस मौके पर समाज कार्य विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मो. हुसैन द्वारा रचित उर्दू काव्य पुस्तक सरगोशयां का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुशवाहा, डॉ. राजीव वर्मा, प्रो. बीपी सिंह, उपकुलसचिव पवन कुमार, निरंजन सिंह, आनंद टाइटलर, नरेश कुमार, स्वाति राजपूत, ऐश्वर्या सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।