ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराटीम को देखकर दुकानों के डाले शटर, पांच के लाइसेंस निलंबित

टीम को देखकर दुकानों के डाले शटर, पांच के लाइसेंस निलंबित

खरीफ में बाजरा, धान और हरी सब्जियों की बुवाई को देखते हुए कृषि विभाग की टीम अलर्ट हो गई...

टीम को देखकर दुकानों के डाले शटर, पांच के लाइसेंस निलंबित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 11 Jul 2022 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

खरीफ में बाजरा, धान और हरी सब्जियों की बुवाई को देखते हुए कृषि विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। सोमवार को जिला कृषि अधिकारी और तहसील स्तर पर तहसीलदारों की टीम ने जनपद में छापेमारी की। यहां 37 दुकानों से 13 खाद के नमूने भरे हैं। वहीं, टीम को देखकर दुकानों के शटर डालकर भागने वाले पांच विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।

बता दें कि खरीफ के सीजन में आगरा के किसान 1.25 लाख हेक्टेयर में बाजरा, छह हजार हेक्टेयर में धान और 25 हजार हेक्टेयर में हरी सब्जियों का उत्पादन करते हैं। जनपद में बारिश भी किसानों को सही समय पर मिली है। गांव-गांव फसलों की बुवाई हो रही है। ऐसे में खाद की कालाबजारी और जमा खोरी रोकने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमार कार्रवाई हुई। बाह, भदरौली, स्याहीपुरा, अरनोटा, फतेहाबाद की दुकानों पर टीम पहुंची। यहां उन्होंने 37 दुकानों का निरीक्षण किया। इसमें से 13 खाद के नमूने संदिग्ध दिखने पर भरे गए। इसके साथ ही मैं भगत जी खाद बीज भंडार फतेहाबाद, मैं राजीव खाद बीज भंडार फतेहाबाद, मैं मोनू खाद बीज भंडार अरनोटा, मैं अमर खाद बीज भंडार स्याहीपुरा, मैं नेताजी कृषि सेवा केंद्र भदरौली के मालिक टीम को देखकर दुकान का शटर बंद करके भाग गए। जिला कृषि अधिकारी ने इनका लाइसेंस निलंबित कर दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े