ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराताजमहल की सुरक्षा में तैनात स्थायी फोर्स के लिए तलाशी जा रही जमीन

ताजमहल की सुरक्षा में तैनात स्थायी फोर्स के लिए तलाशी जा रही जमीन

ताजमहल की सुरक्षा में तैनात स्थायी फोर्स के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। एडीएम प्रोटोकॉल ने एसडीएम सदर को पत्र भेजकर टीम लगाकर जमीन चिह्नित कराने को कहा...

ताजमहल की सुरक्षा में तैनात स्थायी फोर्स के लिए तलाशी जा रही जमीन
हिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 03 Aug 2020 04:05 AM
ऐप पर पढ़ें

आगरा। कार्यालय संवाददाता

ताजमहल की सुरक्षा में तैनात स्थायी फोर्स के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। एडीएम प्रोटोकॉल ने एसडीएम सदर को पत्र भेजकर टीम लगाकर जमीन चिह्नित कराने को कहा है।

बता दें कि ताजमहल की सुरक्षा में पीएसी तीन कंपनी, ताजसुरक्षा, थाना ताजगंज व पर्यटन के करीब 250 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। एडीएम प्रोटोकॉल/प्रभारी अधिकारी नजूल पुष्पराज सिंह ने पत्र में कहा कि एसएसपी के पत्र 18 जनवरी 2020 की छायाप्रति भेजी गई थी। नजूल, राजकीय आस्थान, ग्राम सभा की भूमि उपलब्ध कराए जाने के लिए भूमि का चिह्नांकन कराकर प्रस्ताव नियमों का उल्लेख करते हुए शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा था। सात माह बाद भी आख्या उपलब्ध नहीं कराई गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि भूमि चिह्नित कराकर प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराएं। एसडीएम सदर गरिमा सिंह ने तहसीलदार सदर को जमीन चिह्नित कराकर प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराएं। तीन हजार वर्ग मीटर से अधिक जमीन तलाशी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें