चंबल नदी को खंगाला, नहीं मिला डूबा युवक
खेड़ा राठौर के नंदगवां घाट पर चंबल नदी में नहाते समय 18 वर्षीय सनी की डूबने से मौत हो गई। दोस्तों के साथ नहाते समय सनी गहरे पानी में चला गया और उसका शव दूसरे दिन भी नहीं मिला। उसे मगरमच्छ द्वारा खींचे...
खेड़ा राठौर के नंदगवां घाट पर बुधवार को सुबह 11 बजे चंबल नदी में दोस्तों के साथ नहाते समय डूबे जैतपुर के रैपुरा दीक्षित गांव के सनी (18) का दूसरे दिन भी शव नहीं मिला। नंदगवां से मुकुटपुरा तक मोटरबोट से युवक की तलाश की गई। उसे मगरमच्छ द्वारा नदी में खींचकर ले जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। जैतपुर के रैपुरा दीक्षित गांव के सनी पुत्र भिखारीलाल अपने गांव के दोस्त योगेश, पंकेश और आगरा के रिश्तेदार सुनील के साथ बुधवार सुबह चंबल नदी के नंदगवां घाट पर नहा रहे थे। नहाते समय सनी गहरे पानी में डूबा तो उसके दोस्त मौके से भाग निकले थे।
खेड़ा राठौर के थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को चंबल नदी में पैदल गस्त कर और मोटरबोट के जरिए सनी की तलाश की गई। लेकिन, सुराग नहीं लगा है। मगरमच्छ द्वारा उसको नदी में खींचकर ले जाने की आशंका है। युवक के परिजनों का हाल बेहाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।