Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराSearch Continues for Missing Teen in Chambal River Amid Crocodile Fears

चंबल नदी को खंगाला, नहीं मिला डूबा युवक

खेड़ा राठौर के नंदगवां घाट पर चंबल नदी में नहाते समय 18 वर्षीय सनी की डूबने से मौत हो गई। दोस्तों के साथ नहाते समय सनी गहरे पानी में चला गया और उसका शव दूसरे दिन भी नहीं मिला। उसे मगरमच्छ द्वारा खींचे...

चंबल नदी को खंगाला, नहीं मिला डूबा युवक
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 5 Sep 2024 08:43 PM
share Share

खेड़ा राठौर के नंदगवां घाट पर बुधवार को सुबह 11 बजे चंबल नदी में दोस्तों के साथ नहाते समय डूबे जैतपुर के रैपुरा दीक्षित गांव के सनी (18) का दूसरे दिन भी शव नहीं मिला। नंदगवां से मुकुटपुरा तक मोटरबोट से युवक की तलाश की गई। उसे मगरमच्छ द्वारा नदी में खींचकर ले जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। जैतपुर के रैपुरा दीक्षित गांव के सनी पुत्र भिखारीलाल अपने गांव के दोस्त योगेश, पंकेश और आगरा के रिश्तेदार सुनील के साथ बुधवार सुबह चंबल नदी के नंदगवां घाट पर नहा रहे थे। नहाते समय सनी गहरे पानी में डूबा तो उसके दोस्त मौके से भाग निकले थे।

खेड़ा राठौर के थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को चंबल नदी में पैदल गस्त कर और मोटरबोट के जरिए सनी की तलाश की गई। लेकिन, सुराग नहीं लगा है। मगरमच्छ द्वारा उसको नदी में खींचकर ले जाने की आशंका है। युवक के परिजनों का हाल बेहाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें