एसडीएम ने किया सोरों स्थित गोशाला का निरीक्षण
Agra News - कासगंज में एसडीएम संजीव कुमार ने गोवंश को ठंड से बचाने के लिए गोशाला में अलाव जलवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गायों के चिकित्सकीय परीक्षण और साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही। गोशाला में भूसा,...
जनपद में पड़ रही गलनभरी सर्दी से गोवंश को बचाने के लिए एसडीएम कासगंज संजीव कुमार ने गोशाला में अलाव जलवाने के निर्देश दिए हैं। कान्हा गोशला के निरीक्षण के दौरान गायों के लगतार चिकित्सकीय परीक्षण करने के लिए भी कहा है। कान्हा गोशाला में एक गाय बीमार मिली है, जिसके उपचार के निर्देश भी दिए हैं। शनिवार की दोपहर एसडीएम संजीव कुमार सोरों स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने गोवंश के रहने के स्थान को चारों ओर से पॉलीथिन से ढकने के लिए कहा है। गोशाला में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात नगर पालिका के अधिसासी अधिकारी से कही है। गोशाला में गायों के लिए भूसा, चारा और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखने के लिए भी कहा है। एसडीएम ने बताया कि सीवीओ को पत्र लिखकर गोवंश के उपचार व लगातार चिकित्सकीय परीक्षण के लिए कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।