ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरासंजय प्लेस प्रदूषित, रोहता सबसे साफ

संजय प्लेस प्रदूषित, रोहता सबसे साफ

एक बारिश के बाद साफ हुई हवाएं फिर बिगड़ गईं। शहर में शुक्रवार को संजय प्लेस इलाका सबसे प्रदूषित...

संजय प्लेस प्रदूषित, रोहता सबसे साफ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराFri, 11 Nov 2022 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

एक बारिश के बाद साफ हुई हवाएं फिर बिगड़ गईं। शहर में शुक्रवार को संजय प्लेस इलाका सबसे प्रदूषित रहा। यहां अति सूक्ष्म कणों की मौजूदगी का अधिकतम स्तर 381 और धूल कणों की मौजूदगी 236 माइक्रोग्राम पर मीटर क्यूब आंकी गई।

कार्बन का अधिकतम स्तर 148 एमपीएम रहा। दूसरे नंबर पर शाहजहां गार्डन रहा। यहां सूक्ष्म कणों की अधिकतम मौजूदगी 286 एमपीएम और धूल कणों की 148 रही। कार्बन का स्तर 108 एमपीएम रहा। जबकि रोहता इलाके में सूक्ष्म कण 124 और धूल कण 77 एमपीएम पर रहे। दयालबाग भी अपेक्षाकृत प्रदूषित रहा। यहां सूक्ष्म कण 229 और धूल कण 129 एमपीएम रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े