ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराआगरा में सफाईकर्मी हड़ताल पर, काम ठप

आगरा में सफाईकर्मी हड़ताल पर, काम ठप

आगरा में जेई से की गई मारपीट के विरोध में सफाईकर्मियों ने हड़ताल कर दी. उन्होंने निगम डिपो में ताला लगा दिया और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को नही निकलने दिया. विरोध प्रदर्शन से शहर में कूड़ा निस्तारण...

आगरा में सफाईकर्मी हड़ताल पर, काम ठप
हिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 25 Feb 2018 10:55 AM
ऐप पर पढ़ें

आगरा में जेई से की गई मारपीट के विरोध में सफाईकर्मियों ने हड़ताल कर दी. उन्होंने निगम डिपो में ताला लगा दिया और कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को नही निकलने दिया. विरोध प्रदर्शन से शहर में कूड़ा निस्तारण व्यवस्था ठप हो गई है.

अवर अभियंता अमित सोनार के साथ हुई मारपीट के विरोध में सफाई पिछले दो दिनों से आक्रोश जता रहे हैं. रविवार सुबह सात बजे उन्होंने कर्मशाला एम एंड टी पर ताला जड़ दिया. उसके बाद नगर निगम आगरा की तालाबंदी की. प्रदर्शन करने वालों में उत्तर प्रदेशीय स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा के मण्डल अध्यक्ष विनोद इलाहाबादी राजकुमार विद्यार्थी विकास पाठक रोहित लावनियाँ महेन्द्र सिंह फौजदार सहायक अभियंता किशोरी सिंह अधिशासी अभियंता मनोज प्रभात हरिओम डेविड मुंशव वकील भाई महफूज अहमद करन चौहान आदि सैंकड़ों कर्मचारी साथ थे.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें