ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरासांधन के लालों ने कर दिया कमाल

सांधन के लालों ने कर दिया कमाल

किरावली के गांव की पगडंडियों से निकलकर दो युवा होनहारों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है। 27 से 29 अक्तूबर तक पंजाब के अमृतसर...

सांधन के लालों ने कर दिया कमाल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 01 Nov 2020 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

किरावली के गांव की पगडंडियों से निकलकर दो युवा होनहारों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है। 27 से 29 अक्तूबर तक पंजाब के अमृतसर स्थित गुरुनानक स्टेडियम में तृतीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ था। विकास खंड अछनेरा के गांव सांधन निवासी आदेश कुमार पुत्र होरीलाल और भोला सिंह पुत्र गनेश सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान आदेश ने अंडर 14 और भोला ने अंडर 17 आयुवर्ग में लंबीकूद प्रतियोगिता में खेलते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर लिया। इसी के साथ दोनों ने नेपाल में होने वाली आगामी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। दोनों ही शुरू से ही अव्वल दर्जे के एथलीट रहे हैं। रविवार को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने दोनों का जोशीला स्वागत किया। इनकी सफलता पर भाजपा नेता डॉ. संजीवपाल सिंह, सपा नेता सुरेंद्र चौधरी, राजू जादौन, असरार जादौन, रविन्द्र जादौन, सुखवीर प्रधान आदि ने खुशी जताई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें