भेंट की वाशिंग मशीन और वाटर प्यूरिफायर
Agra News - रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने दिगनेर स्थित आश्रय स्पेशल स्कूल एंड हॉस्टल में दिव्यांग बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल और कपड़े धोने की सुविधा प्रदान की। क्लब ने स्कूल को आरओ वाटर प्यूरीफायर और वाशिंग मशीन भेंट की।...

आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने दिगनेर स्थित आश्रय स्पेशल स्कूल एंड हॉस्टल में रह रहे दिव्यांग बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल और कपड़े धोने की सुविधा प्रदान की। क्लब ने स्कूल को एक आरओ वाटर प्यूरीफायर और वाशिंग मशीन भेंट की। क्लब की अध्यक्ष नम्रता पणिकर ने बताया कि रोटरी क्लब शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है और जरूरतमंद संस्थानों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तत्पर है। विद्यालय के संचालक अनिल यादव ने बताया कि वाटर प्यूरीफायर और वाशिंग मशीन की लंबे समय से आवश्यकता थी। क्लब के सहयोग से यह सुविधा उपलब्ध होने पर उन्होंने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बच्चों ने फिल्मी गीतों पर क्लब के सदस्यों के साथ मस्ती की और उत्साह से माहौल भर दिया। इस अवसर पर क्लब लर्निंग फेलिसिटेटर राजीव लोचन भारद्वाज, निदेशक सुनील कपूर और एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी मनोज आर कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।