मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों का किया सम्मान
Agra News - उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों के तहत राजकीय महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एआरटीओ रामप्रकाश मिश्रा ने विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए। अलीगढ़ मंडल की प्रतियोगिता में कासगंज...

उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों के तहत रोड सेफ्टी क्लब राजकीय महाविद्यालय ने सोमवार को सम्मान समारोह कराया। मुख्य अतिथि एआरटीओ रामप्रकाश मिश्रा का महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस के रावत ने अभिनंदन किया। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दोनों विद्यार्थियों का स्वागत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि एआरटीओ राम प्रकाश मिश्रा ने विजयी विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिए। प्राचार्य प्रो. एसके रावत ने बताया कि उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों के अंतर्गत जिलासह रोड सेफ्टी क्लब समस्त महाविद्यालयों में बनाये गए। अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज की मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जामिया महाविद्यालय अलीगढ़ में हुआ। पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों के मध्य दोनों ही प्रतियोगिताओं में राजकीय महाविद्यालय कासगंज की कली को पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं पंकज को क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस दौरान संचालक डा. पुष्पा, डा. दीप्ति, रोड सेफ्टी क्लब के कोऑर्डिनेटर कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय, हेमंत कुमार, मनमोहन सिंह, गौरव समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।