अभी तो धरती नापी है, आसमान पूरा बाकी है...
-प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में उदयन शालिनी फैलोशिप का किया गया आयोजन आगरा। प्रिल्यूड...

-प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में उदयन शालिनी फैलोशिप का किया गया आयोजन
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में उदयन केयर के आगरा अध्याय के तृतीय प्रेरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 30 बेटियों को उदयन शालिनी फैलोशिप प्रदान की गयी। संस्था की ओर से प्रत्येक छात्रा को शैक्षिक कार्यों के लिए 10 हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। यह धनराशि उनके बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय वन सेवा की अधिकारी आरुषि मिश्रा, संस्था की संस्थापक प्रबंध ट्रस्टी डॉ. किरन मोदी, स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने किया। आरुषि मिश्रा ने कहा कि छात्राओं को अर्जुन की भांति अपने उद्देश्य की ओर एकाग्रचित्त रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि उदयन एक प्रेरणास्रोत है, जो कठिनाइयों को ही अपनी ताकत बनाकर नारी शक्ति को निखार रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीए नवनी भारतीय शोभायमान ने कहा कि शिक्षा ही हमारा चरित्र निर्माण करके हमें सजग, संपन्न व संपूर्ण बनाती है। उन्होंने आगे कहा कि हमें हमेशा खुली आंँखों से सपने देखने चाहिए क्योंकि ऐसे सपने ही साकार होते हैं। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अनेकानेक प्रकार की समाजसेवा की है परंतु उदयन परिवार में सम्मिलित होकर इन लड़कियों को गोद लेकर पांच वर्ष तक उनके शिक्षण कार्यक्रम व कार्यशालाओं का आयोजन करना अभी तक के समस्त कार्यों में सर्वोपरि एवं संतोषजनक है। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक छात्रा को अपना आदर्श स्थापित करके प्रगति के पथ पर निरंतर बढ़ते रहना है। कार्यक्रम में अरविंद श्रीवास्तव, संजय शर्मा, नरेंद्र कुशवाह, जॉन प्रदीप उलरिक, पीएस ओबेरॉय, डॉ. नीलम मेहरोत्रा, आशीष चक्रवर्ती, जगप्रीत सिंह सचदेवा, भावना रघुवंशी, सीए ऋचा बिंदल गोयल, दिव्या कालरा, प्रतिभा कुलश्रेष्ठ, विजय कुमार अग्रवाल, शैफालिका श्रीवास्तव, बिंटी कौशल, प्रतिभा सुनीति शॉ, मोहित महाजन उपस्थित रहे।
फोटो है
