संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की शिकायतें अधिक
तहसील फतेहाबाद मे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में...
तहसील फतेहाबाद मे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ। 55 शिकायतें प्राप्त हुईं। मौके पर आठ शिकायतों. का निस्तारण किया गया।
ठार विजय पाल के ग्रामीणों ने शिकायत की कि ग्राम स्वारा रोड से विजयपाल जाटव की ठार छः विस्वा तक कच्चा रास्ता है। वहां गहरे गड्ढे हो गए हैं। पानी भरा रहता है। बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं। रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है। विजयपाल, सुभाष रामपाल ,हरिओम, विशंभर ,बलवीर, शिवा ओमप्रकाश आदि ने शिकायत की।
हरि सिंह कर्दम मंडल महामंत्री भाजपा ने शिकायत की कि दलित बस्ती मोहल्ला जाटवानकंला में डूडा के ठेकेदार द्वारा अधूरा खरंजा बनाया गया है। संपूर्ण समाधान दिवस में एसीपी शमसाबाद गिरीश कुमार, खंड विकास अधिकारी फ़तेहाबाद रजत कुशवाहा ,सहायक विकास अधिकारी नरेंद्र पाल बघेल, ईओ नगर पंचायत फ़तेहाबाद, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद बिरेश पाल गिरी आदि उपस्थित रहे।
फतेहाबाद। मोहल्ला गोपालपुरा वार्ड नंबर चार (शमसाबाद) के निवासी बड़ी संख्या में पहुंचे। शिकायत की कि मोहल्ले में मंदिर श्री रामेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कराना चाहते है। कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। कन्हैया बघेल, लाखन बघेल, पंकज कुमार ,विनोद कुमार, शिव शंकर शर्मा, अजय राठौर, विजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।