ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराहादसे के बाद अटैक पड़ने से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

हादसे के बाद अटैक पड़ने से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

नाहट। नातिन के साथ स्कूटी से पिनाहट आ रहे पूर्व शिक्षक हादसे में घायल हो गए। उनके पास गहनों से भरा थैला था। हादसे के बाद गहनों की चिंता से पूर्व शिक्षक को अटैक पड़...

हादसे के बाद अटैक पड़ने से सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,आगराFri, 28 Feb 2020 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

पिनाहट। नातिन के साथ स्कूटी से पिनाहट आ रहे पूर्व शिक्षक हादसे में घायल हो गए। उनके पास गहनों से भरा थैला था। हादसे के बाद गहनों की चिंता से पूर्व शिक्षक को अटैक पड़ गया। आगरा इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई। मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव टीकतपुरा निवासी 70 वर्षीय पूर्व शिक्षक रामसनेही शर्मा स्कूटी से अपनी नातिन के साथ गुरुवार दोपहर 12 बजे पिनाहट आ रहे थे। नातिन के अनुसार बाबा के पास आभूषणों से भरा बैग था। पिनाहट-राजाखेड़ा मार्ग पर विप्रावली तिकोनिया के पास बोलेरो ने स्कूटी में टक्कर मार दी । स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। रामसनेही व नातिन घायल हो गए। हादसे के बाद राम सनेही शर्मा को घबराहट होने लगी। उनको आभूषण के बैग की चिंता होने लगी। अचानक उनको अटैक पड़ गया । नातिन ग्रामीणों की मदद से उनको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंची। उनकी गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया । रास्ते में पूर्व शिक्षक की मौत हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें