आधा दर्जन बाल श्रमिक कराए मुक्त
Agra News - बुधवार को शहर में बाल मजदूरों को मुक्त कराने के लिए कार्रवाई जारी रही। श्रम निरीक्षक और थाना एएचटी प्रभारी ने दुकानों, होटल और रिपेयरिंग सेंटरों की चेकिंग की। आधा दर्जन बच्चों को मुक्त कराया गया और...

शहर में बाल मजदूरों को मुक्त कराने के लिए बुधवार को भी कार्रवाई जारी रही। श्रम निरीक्षक व थाना एएचटी प्रभारी ने अभियान चलाकर शहर में दुकानों, होटल, ढाबों, रिपेयरिंग सेंटर आदि को चेक किया। दुकानों पर काम करते मिले आधा दर्जन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया और बाल श्रम कराने वाले प्रतिष्ठान संचालकों को भी चेतावनी दी। श्रम निरीक्षक शाहिद अली ने बताया कि होटल, ढाबों व दुकानों पर अभियान चलाकर बाल श्रमिकों को तलाश किया गया। दरअसल संचालकों द्वारा कम दामों में काम कराने के लिए बच्चों से श्रम कराए जाने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद बाल श्रम से बच्चों को मुक्त कराने के लिए कार्रवाई शुरू की। अभियान के तहत उन्होंने बुधवार को थाना एएचटी प्रभारी एसआई अनिल कुमार के साथ बाजार में रिपेयरिंग सेंटर, दुकानों, होटल, ढाबों पर चेकिंग की। इस दौरान उन्हें वाहन रिपेयरिंग सेंटरों, प्रतिष्ठानों पर आधा दर्जन बच्चे काम करते मिले। सभी बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया है। प्रतिष्ठान व सेंटर संचालकों को भी भविष्य में बच्चों से श्रम न कराने की सख्त हिदायत दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।