Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराRegistration for admission in universities and colleges will be done till 10th

विवि व कॉलेजों में प्रवेश को 10 तक होंगे रजिस्ट्रेशन

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। छात्र विवि के संस्थान और संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश...

विवि व कॉलेजों में प्रवेश को 10 तक होंगे रजिस्ट्रेशन
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 5 Aug 2024 03:10 PM
हमें फॉलो करें

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। छात्र विवि के संस्थान और संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए 10 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कॉलेजों और संस्थानों के लिए छात्र रजिस्ट्रेशन तो कर सकेंगे, लेकिन प्रवेश रिक्त सीटों पर ही मिलेगा।

एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो. संजीव कुमार के अनुसार वेब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को दो बार बढ़ाया जा चुका है। सबसे पहले वेब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून थी। फिर विवि ने 20 जुलाई कर दिया, लेकिन आवेदन की संख्या कम होने के चलते अंतिम तिथि को फिर से बढ़ा दिया गया था।

सत्र 2024-25 के लिए अभी तक 1.15 लाख से अधिक वेब रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। स्नातक के परिणाम जारी होने के बाद अब परास्नातक के लिए भी वेब रजिस्ट्रेशन हुए हैं। स्नातक, परास्नातक के साथ-साथ अन्य पाठ्यक्रमों के लिए छात्र 10 अगस्त तक वेब रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें