राजस्थान ने 15 वर्ष बाद उटंगन में पानी छोड़ा, दो दिन बाद आएगा
राजस्थान सरकार ने 15 साल बाद उटंगन नदी के लिए पानी छोड़ा है। इससे आसपास के गांवों को सिंचाई में लाभ मिलेगा। सिंचाई विभाग ने आदर्श नहर बनाने के लिए बजट प्राप्त किया है। 319927 किसान सम्मान निधि योजना...
आगरा। राजस्थान सरकार ने 15 वर्ष बाद जिले की उटंगन नदी के लिए पानी छोड़ दिया है। ये पानी नदी में दो दिन बाद आ जाएगा। इससे आसपास के गांवों को सिंचाई में काफी लाभ मिलेगा। मंगलवार को सिंचाई बंधु की बैठक में हाथरस के अधिशासी अभियंता के अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने अवगत कराया कि राजवाह आगरा को आदर्श नहर बनाने के लिए बजट प्राप्त हो गया है। जल्द ही टेंडर प्रकिया पूर्ण कर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि पूर्व में राजस्थान सरकार द्वारा यूपी सरकार को राजस्थान से पानी नहीं दिया जा रहा था। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजल भदौरिया के प्रयासों से लगभग 15 वर्ष बाद उटंगन नदी में पानी छोडा गया है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि आरडीएसएस परियोजना के तहत विद्युत पोलों पर केबिल बदलने का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। ओटीएस परियोजना के तहत मार्च 2024 तक के बिजली बिल पर सरचार्ज की छूट का प्रावधान किया जा रहा है। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ के लिए 319927 पंजीकृत हैं, जिसमें से 278734 किसानों को 17वीं किस्त के रूप में सम्मान निधि प्राप्त कराई जा चुकी है। 38516 किसानो की ईकेवाईसी न होने के कारण सम्मान निधि प्राप्त नही कराई जा सकी है। डिजीटल क्राप सर्वे के तहत आईडी बन चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।