रेलवे ने छठ और दीपावली के लिए चलाई दो स्पेशल ट्रेन
त्यौहार के सीजन में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। दौराई-बढ़नी स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगी, जबकि भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से...
त्यौहार के सीजन में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी सं. 09657/09658 दौराई-बढ़नी-दौराई स्पेशल ट्रेन दौराई से 12 अक्तूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और बढ़नी से 13 अक्तूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार चलेगी। ट्रेन दौराई से शनिवार दोपहर 3 बजे चलकर रात 11.30 बजे और बढ़नी से रविवार को शाम 7.15 बजे चलकर सोमवार को सुबह 10.50 बजे मथुरा जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में 10 एसी थर्ड इकॉनोमी, दो थर्ड एसी, 2 स्लीपर कोच होंगे। इसके अलावा रेलवे ने गाड़ी सं 04813/04814 भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी (छठ) स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा की है। ट्रेन भगत की कोठी स्टेशन से 9 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और दानापुर से 10 अक्तूबरसे 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार चलेगी। ट्रेन भगत की कोठी स्टेशन से बुधवार को शाम 5.20 बजे चलकर गुरुवार सुबह 3 बजे और दानापुर से गुरुवार शाम 6.45 बजे चलकर शुक्रवार दोपहर 1.45 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। ट्रेन में 4 स्लीपर और 14 जनरल कोच होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।