ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरारहनकलां में लंबा चलेगा धरना

रहनकलां में लंबा चलेगा धरना

आगरा। रहनकलां पर जमीन वापस की मांग को लेकर सोमवार को दूसरे दिन भी किसानों का धरना जारी रहा। किसानों ने धरना स्थल पर अब पंडाल खड़ा कर दिया...

रहनकलां में लंबा चलेगा धरना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 13 Dec 2021 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

आगरा। रहनकलां पर जमीन वापस की मांग को लेकर सोमवार को दूसरे दिन भी किसानों का धरना जारी रहा। किसानों ने धरना स्थल पर अब पंडाल खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि ये धरना भी गाजीपुर बार्डर की भांति लंबा चलेगा। जब तक किसानों की जमीन वापस नहीं हो जाती है वे घर नहीं जाएंगे। यहां किसानों ने सोमवार से रात्रि विश्राम भी पंडाल में शुरू कर दिया है। इधर, भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किसानों की आवाज बुलंद करने वाले लोगों को भी धरने में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

बता दें कि साल 2009-10 से थीम पार्क, लैंड पार्सल और इनर रिंग रोड की भूमि अधिग्रहण को लेकर 22 गांव के किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसान नेता विपिन यादव ने बताया कि रहनकलां व रायपुर के किसानों सहित 22 गांवों के किसानों के कई वर्ष पूर्व राजस्व अभिलेखों से नाम तो काट दिए हैं। लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया है। मगर, उन्होंने समस्या का समाधान नहीं किया है। हरिबाबू शर्मा, रामभारत शर्मा, संदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, उपेंद्र सिकरवार, कपूर चंद्र, अंशुमान ठाकुर, प्रदीप शर्मा, रंजीत कुमार, सत्यप्रकाश, ललितेश, अशोक, ब्रजराज आदि किसान मौजूद रहे।

धीरे-धीरे बढ़ेगा प्रदर्शन-लंबा चलेगा आंदोलन

भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया ने बताया कि एडीए के अधिकारी नियम के विरूद्ध किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। किसानों ने दिल्ली के आंदोलन से बड़ी सीख ली है। किसान एक साल में प्रशिक्षण लेकर आए हैं। ये धरना भी निरंतर बढ़ा होता जाएगा। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को धरने में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार से किसान पंडाल में ही विश्राम करेंगे। जल्द उनके ठहरने की व्यवस्थाएं सुधारी जाएंगीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें