ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकोटा डीलर पर खाद्यान्न की कालाबाजारी का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

कोटा डीलर पर खाद्यान्न की कालाबाजारी का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

कोटा डीलर पर खाद्यान्न की कालाबाजारी का आरोप, रिपोर्ट दर्ज गंजडुंडवारा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के राशन डीलर के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक ने आवश्यक...

कोटा डीलर पर खाद्यान्न की कालाबाजारी का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,आगराTue, 25 Jan 2022 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के राशन डीलर के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत पर जांच किये जाने के बाद कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्जकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि ग्राम अलहदादपुर के राशन डीलर राकेश कुमार के खिलाफ राशनकार्ड धारकों ने शिकायत की थी कि राशन डीलर घटतौली कर रहा है, राशन की कालाबाजारी की जा रही है। शिकायत पर कार्रवाही करते हुए जांच की गयी। जिसमें प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें