ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराबेहतरीन व्यंजन बनाने पर पुष्पा को मिला पहला स्थान

बेहतरीन व्यंजन बनाने पर पुष्पा को मिला पहला स्थान

शहर के नबाव तरौरा प्राथमिक विद्यालय में रविवार को जनपद स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में जनपद के विद्यालयों में मिड डे मील बनाने वाली 30 रसोइयों ने भाग लिया। रसोइयों द्वारा बनाए गए...

बेहतरीन व्यंजन बनाने पर पुष्पा को मिला पहला स्थान
हिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 16 Feb 2020 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के नबाव तरौरा प्राथमिक विद्यालय में रविवार को जनपद स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में जनपद के विद्यालयों में मिड डे मील बनाने वाली 30 रसोइयों ने भाग लिया। रसोइयों द्वारा बनाए गए भोजनुसार तीन विजयी प्रतिभागियों के नाम घोषित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। जबकि अन्य रसोइयों सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

पाक कला प्रतियोगिता के उद्घाटन की औपचारिकताएं अतिथियो के रूप में शामिल हुए सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा. प्रतिमा श्रीवास्तव, डीआईओएस आरएस सिंह राजपूत, विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने पूरी कीं। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शामिल हुईं 30 रसोइयों नेपकवान तैयार किए। अतिथियों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ इन पकवानों की गुणवत्ता को परखा। इसके बाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं रसोइयाओं के नाम घोषित किए गए। अतिथियों ने नकद धनराशि देकर इन रसोइयों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान बीएसए अंजली अग्रवाल, खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी नादिर अली, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र द्विवेदी, प्रधानाचार्य राजेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह रसोइया हुईं पुरस्कृत:जनपदीय पाक कला प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय मनकापुर सहावर की पुष्पा देवी प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय सेलोट सिढुपरा की दुलारी देवी द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय पचपोखरा गंजडुंडवारा की फिरोजा तृतीय स्थान पर रहीं। इन प्रतिभागियों को निर्धारित पुरस्कार दिया गया। वहीं अन्य प्रतिभागी रसोइयों को ढाई सौ रुपये सांत्वना पुरस्कार और ढाई सौ रुपये दिए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें