हाइवे पर पुलिया निर्माण को प्रदर्शनकारियों से वार्ता विफल
Agra News - ढोलना के गांव मेमड़ी में पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना पांचवे दिन भी जारी है। तहसीलदार देवेंद्र कुमार ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ वार्ता की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। ग्रामीण 15...

ढोलना के गांव मेमड़ी में पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना व प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी है। तहसीलदार देवेंद्र कुमार मंगलवार को एनएचएआई के अधिकारियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों व अधिकारियों के बीच वार्ता सफल नहीं हो सकी। मंगलवार को गांव मेमड़ी के निवासी तेजेंद्र लोधी ने बताया कि कासगंज के तहसीलदार धरना स्थल पर एनएचएआई के अधिकारियों के साथ आए। उन्होंने हाइवे पर तीन मीटर की पुलिया निर्माण की बात कही, जिस पर ग्रामीण सहमत नहीं थे। धरना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की मांग थी कि गांव मेमड़ी पर 15 फुट ऊंची व 15 फुट चौड़ी बनाई जाए। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएंगी। ग्रामीणों का धरना व प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना स्थल पर प्रमुख रूप से जगदीश प्रसाद, नेत्रपाल, कैलाश चंद्र, दिनेश कुमार, पंकज कुमार, लोकेश कुमार, देवेंद्र लोधी, भारत सिंह, हरिमोहन, रोहित, अजय लोधी, भारत सिंह, दिनेश, मुनीश, छत्रपाल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।