ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकासगंज-आगरा फोर्ट के बीच 29 से इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव

कासगंज-आगरा फोर्ट के बीच 29 से इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव

पूर्वोत्तर रेलवे ने कासगंज जंक्शन से आगरा फोर्ट तक बिजली इंजन से ट्रेन चलाने की तैयारियां की जा रही...

कासगंज-आगरा फोर्ट के बीच 29 से इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव
हिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 23 Sep 2019 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वोत्तर रेलवे ने कासगंज जंक्शन से आगरा फोर्ट तक बिजली इंजन से ट्रेन चलाने की तैयारियां की जा रही हैं। कासगंज से आगरा फोर्ट के बीच एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन 29 सितंबर से चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक परिचालन मनोज आनंद सिंह ने मुख्य मोटिव पावर इंजीनियर को इस संबंध पत्र भेजा है।

कासगंज-आगरा फोर्ट के बीच चलने वाली 55333 व 55334 पैसेंजर ट्रेन को बिजली इंजन से चलाने को लेकर प्रस्ताव भेजने के साथ दिशा निर्देश भी जारी किये हैं। रेलवे ने इस ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया है। कासगंज से आगरा फोर्ट तक विद्युतीकरण कार्य का सीआरएस निरीक्षण भी हो चुका है। वहीं दूसरी ओर रेलवे कासगंज-कानपुर व कासगंज-बरेली ट्रैक पर भी विद्युतीकरण का काम तेजी से कर रहा है। इस बारे में डीआरएम बरेली के पीआरओ राजेंद्र कुमार का कहना है, कि अभी प्रस्ताव आया है, इस पर निर्णय किया जाना है, कि इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन किस तरह से किया जाना है। इस आगामी दिशा निर्देश आते ही जानकारी दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें