ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरानगर विकास मंत्री को बताई पेयजल और सीवर की समस्या

नगर विकास मंत्री को बताई पेयजल और सीवर की समस्या

मेयर नवीन जैन ने बुधवार को लखनऊ में नगर विकास मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी और शहर में व्याप्त पेयजल व सीवर समस्या के समाधान की मांग...

नगर विकास मंत्री को बताई पेयजल और सीवर की समस्या
हिन्दुस्तान टीम,आगराThu, 05 Mar 2020 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

आगरा। वरिष्ठ संवाददाता

मेयर नवीन जैन ने बुधवार को लखनऊ में नगर विकास मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी और शहर में व्याप्त पेयजल व सीवर समस्या के समाधान की मांग की।

नवीन जैन ने एक ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि जो प्रोजेक्ट पहले पास हुआ उससे शहर के 70 प्रतिशत क्षेत्रों में ही पेयजल व सीवर की समस्या का समाधन हो जाएगा। शेष एक तिहाई क्षेत्रों में पेयजल और सीवर की पाइप लाइन नहीं है। जहां पर है, वहां सीवर व पेयजल लाइन का नेटवर्क काफी पुराना होने पर कमजोर हो चुका है। आए दिन कहीं ना कहीं सीवर व पेयजल की पाइप लाइन फट रही हैं। जर्जर हो चुकी इन लाइन की जगह नई लाइन डालने की आवश्यकता है। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिलाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें