भूमाफिया घोषित करने की तैयारी, दो नाम मुकदमे में बढ़े
राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष को भूमाफिया घोषित करने की तैयारी चल रही थी, शनिवार को अवैध कब्जे हटाने के बाद राजस्व टीम द्वारा कराई...

राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष को भूमाफिया घोषित करने की तैयारी चल रही थी, शनिवार को अवैध कब्जे हटाने के बाद राजस्व टीम द्वारा कराई एफआईआर में पहले 10 नाम थे। इसमें रविवार सुबह दो नाम और बढ़ा दिए गए। प्रशासन इन सभी को भूमाफिया घोषित करने की तैयारी में है।
सरकारी जमीनों पर कब्जे और आम रास्तों पर गेट लगाने के आरोप में तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेयी द्वारा राधा स्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष गुरुप्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव और अनूप श्रीवास्तव को आरोपी बनाया गया था। उन्हें नोटिस भी जारी किए थे। शनिवार को जब राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ इन गेटों को ध्वस्त कर दिया तो सत्संगियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए गेटों को फिर से लगा लिया। इसके बाद इनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। रिपोर्ट में पहले 10 लोगों के नाम थे। उसके बाद अनूप श्रीवास्तव ओैर आरबी यादव का नाम और बढ़ा दिया गया। मुकदमें में सत्संगियों की प्रवृत्ति भूमाफिया वाली बताई गई है।
इधर, इस घटना के बाद प्रशासन के पास सन सभी को भूमाफिया घोषित करने के लिए पर्याप्त सुबूत हो गए हैं। प्रशासन ने पूरी तैयारी भी कर रखी है। 26 सितंबर को जिला स्तरीय एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक भी बुलाई गई है। इसी बैठक में इन सभी लोगों को भूमाफिया घोषित करने पर मुहर लगने की संभावना है।
