ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरायोजनाओं ठीक से क्रियान्वयन न होने से देश में गरीबी

योजनाओं ठीक से क्रियान्वयन न होने से देश में गरीबी

फोटो- 15 परिचय- कोली समाज के कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि।

योजनाओं  ठीक से क्रियान्वयन न होने से देश में गरीबी
हिन्दुस्तान टीम,आगराWed, 16 Oct 2019 10:16 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार की योजनाओं का सही से क्रियान्वयन न हो पाने के चलते गरीब और गरीब होता जा रहा है। देश में बेरोजगारी बढ़ी है। नौकरियों में छंटनी की जा रही है, जो एक चिंता का विषय है। सरकारी योजनाओं की धरातल पर तस्वीर कुछ और है। समाज के हक की लड़ाई कंधे से कंधा मिला कर लड़ी जाएगी। गंजडुंडवारा क्षेत्र के गांव ग्राम तरसी में आयोजित कार्यक्रम को अखिल भारतीय युवा कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. खेम चंद्र कोली संबोधित करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किये।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष का समाज के लोगों ने स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोली समाज की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज का हर संभव साथ देने का आश्वासन दिया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता ग्राम प्रधान भगवान दास ने की। संचालन मोहम्मद ताज ने किया। हरियाणा के कारोबारी संजीव पाहवा ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार दिया जाएगा। युवा इस मिशन से जुड़ कर परिवार की बेहतरी के लिए काम करें। जब रोजगार होगा तो समाज की स्थिति खुद ब खुद बेहतर होगी। इस दौरान धर्मेन्द्र शंखवार, इंजीनियर राजेश कुमार, रतन कुमार, डा. शिखर, मोहम्मद मियां जोहर, गगन कोली, असलम खान, डा. नेमचंद्र सक्सेना मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें