पुलिस की जुआ के अड्डे पर छापेमारी, 19 गिरफ्तार
Agra News - सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगला मोती उर्फ हरनाथपुर गांव में पुलिस और एसओजी टीम ने जुए के अड्डे पर छापा मारा। इस दौरान 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 1,02,500 रुपये, ताश की दो गड्डियाँ, 13...

सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगला मोती उर्फ हरनाथपुर गांव में थाना पुलिस, एसओजी सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से जुए के अड्डे पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने जुआ खेलते हुए 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से पुलिस ने एक लाख दो हजार पांच सौ रुपये, दो ताश गड्डी, 13 मोबाइल फोन, एक स्कूटी, दो मोटर साइकिल बरामद की हैं। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि सोरों क्षेत्र के नगला मोती उर्फ हरनाथपुर गांव में एक घर में जुआ होने की जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद सीओ आंचल चौहान के नेतृत्व में सोरों कोतवाली पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने गांव में पहुंचकर जुए के अड्डे की घेराबंदी कर दी। पुलिस टीम को देख जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी जुआरियों को पकड़ लिया। कुल 19 जुआरी पुलिस गिरफ्त में आए हैं। पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सोरों जगदीशचंद्र, सर्विलांस प्रभारी प्रेमपाल सिंह, एसओजी प्रभारी विनय कुमार शर्मा व उनके हमराह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।