युवती अगवा, घर से जेवर-नकदी भी गायब
सहावर क्षेत्र से एक युवती को अगवा करने के मामले में पुलिस ने नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में पीड़ित भाई ने घर से नकदी, जेवर ले जाने का आरोप लगाया है और अनहोनी की आशंका जताई है।
सहावर क्षेत्र से एक युवती को अगवा करने के मामले में पुलिस ने नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में पीड़ित भाई ने घर से नकदी, जेवर ले जाने का आरोप लगाया है और अनहोनी की आशंका जताई है। रिपोर्ट में एक युवक ने बताया है कि गत 22 जुलाई को उसके रिश्तेदार सोहेल व उसकी बहन अमरीन उसके घर आए। इसी दौरान उसकी बहन बाजार चली गई। तभी सोहेल भी चला गया। शाम तक घर नहीं लौटने पर उसे तलाश किया। सोहेल की मां से फोन पर बात हुई तो उन्होंने उसकी बहन का सोहेल से निकाह कराने की बात कही। जबकि उसकी बहन भी घर से 65 हजार रुपये की नकदी, सोने, चांदी के जेवर ले गई है। पहले फोन पर उसे गुमराह किया गया, उसके बाद भी बहन के घर नहीं लौटने पर उसने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।