संगठित के साथ साइबर अपराधी निशाने पर, नेटवर्क तोड़ेगी पुलिस
Agra News - पुलिस संगठित अपराध और साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि बहू बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और साइबर क्राइम से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित...

पुलिस के निशाने पर संगठित अपराध और साइबर अपराधी हैं। साथ ही बहू बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। एसपी अधीक्षक अंकिता शर्मा ने कहा कि वह सीएम योगी के विजन पर काम करते हुए अपराधियों पर नकेल कसेगी। साइबर क्राइम से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को और भी प्रशिक्षित करेंगी। एसपी ने क्राइम कंट्रोल की समीक्षा के बाद मीडिया के सामने अपनी आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की। उनका कहना है कि, संगठित होकर गोकसी करने वाले व तस्करी करने वाले गैंग, अवैध शराब के काम में लिप्त गैंग या अन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों के नेटवर्क को पुलिस धवस्त करेगी। साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए साइबर थाना पुलिस को और भी प्रशिक्षित करके तैयार किया जाएगा, जिससे साइबर अपराधियों पर काबू पाया जा सकेगा। बहू बेटियों के साथ किसी तरह का अपराध करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
हर चौराहे का ड्रोन से पर्यवेक्षण
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और भी बेहतर करने के लिए हर चौराहे पर एक से डेढ़ घंटे तक पर्यवेक्षण किया जाएगा। गहनता से समझा जाएगा कि ट्रैफिक में किस तरह की दिक्कतें आती हैं। ड्रोन की मदद लेकर भी स्थिति को समझा जाएगा। पार्किंग स्पेश को लेकर भी स्थिति को समझा जाएगा। सभी स्थितियों को देखने समझने के बाद एक ठोस प्लान बनाकर काम होगा।
सीसीटीवी सक्रिय रखवाए जाएंगे
ऑपरेशन त्रिनेत्र के चलते शहर में सीसीटीवी सिस्टम को सक्रिय रखवाया जाएगा। जहां जहां कैमरे लगे हैं, उन्हें पुलिस चैक करेगी, देखा जाएगा कि, सभी कैमरे चालू हों। जिससे निगरानी में सहायता मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।