आत्महत्या को उकसाने के मामले में वांछित गिरफ्तार
Agra News - सहावर थाना पुलिस ने आत्महत्या को उकसाने के मामले में वांछित आरोपी मनीष को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी खितौली नहर पुल के पास की गई। मृतक के पिता ने 22 दिसंबर को अपने बेटे की आत्महत्या के मामले में...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 23 Dec 2024 11:31 PM

सहावर थाना पुलिस ने क्षेत्र से आत्महत्या को उकसाने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर सहावर प्रवेश राणा ने बताया कि गत 22 दिसंबर को एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतक के पिता ने उसके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मनीष पुत्र चरन सिंह निवासी नौपती सहावर पर आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोमवार को वांछित आरोपी मनीष को खितौली नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।