ट्रैक्टर से कुचलकर ग्रामीण की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Agra News - ढोलना थाना में ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या के मामले में वांछित आरोपी संदीप को पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित करने के बाद गिरफ्तार किया है। यह हत्या पिछले साल 31 अक्टूबर को हुई थी, जब देवेन्द्र सिंह...

ढोलना थाना में मारपीट कर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी पर पुलिस अधिकारियों ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। थाना पुलिस ने वांछित इनामी आरोपी को गुरुवार को क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है। ढोलना इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि गत 31 अक्तूबर की शाम थाना ढोलना क्षेत्र में नगला भूड गांव के पास देवेन्द्र सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी छिछौरा ढोलना की नामजदों ने लाठी-डंडों से मारपीट और ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी प्रवीना की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस ने मामले में नामजदों को जेल भी भेजा। जबकि संदीप पुत्र संतोष निवासी नगला बाग किनावा थाना ढोलना पुलिस गिरफ्तारी से बचा हुआ था। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। पुलिस टीम ने इनामी आरोपी की तलाश शुरू की। इंस्पेक्टर ने बताया कि ईनामी वांछित आरोपी संदीप को थाना पुलिस ने बुधवार की देर रात क्षेत्र के वाहिदपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।