मुशायरा में दुबई से लौटे शायर का हुआ अभिनंदन
Agra News - रविवार की शाम कस्बे में मुशायरे का आयोजन हुआ। हाशिम नोमानी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अब्दुल हफीज गांधी ने उद्घाटन किया। इस दौरान शायरी में शिक्षा, सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के विषयों पर कलाम...

कस्बा में रविवार की शाम मुशायरे का आयोजन हुआ। इस दौरान दुबई से लौटे गंजडुंडवारा के शायर हाशिम नोमानी को सम्मानित किया। उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी अब्दुल हफीज गांधी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मुशायरा में शिक्षा, सामाजिक सौहार्द, राष्ट्रीय एकता, भाईचारा आदि के बारे में कलाम पढ़े गए। इस दौरान हाशिम नोमानी, अमीर शेख, शाहिद कलीम, बल्लूआर भाटिया, नईम अब्बासी, अनवर सिवानी, सलीम अदवी समेत अन्य शायरों ने अपना कलाम पेश किए। मुशायरे का आयोजन बज़्म तरक्की ए तालीम के तत्वाधान में फ़ज़क्किर हुसैन जमीर, नईम खान नईम और बिलाल अनवर ने कराया। इस दौरान मोहम्मद अली ताज, असर चिश्ती, बिलाल अनवर, राशिद अली, इमरान कुरेशी, फूल मोहम्मद, शमीउर रहमान समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।