पुत्र एकादशी पर लगाई पंचकोसी परिक्रमा
Agra News - तीर्थ नगरी में शुक्रवार को पुत्र एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान वराह के दर्शन कर पंचकोसी परिक्रमा की। इस दौरान विभिन्न मंदिरों में दर्शन के साथ प्रसाद वितरण भी किया गया। ब्राह्मण कल्याण सभा के...
तीर्थ नगरी में शुक्रवार को पुत्र एकादशी के दिन श्रद्धालुओं ने भगवान वराह के दर्शन कर पंचकोसी परिक्रमा लगाई। पंचकोसी के ठहराव स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद बितरण् भी किया गया। शुक्रवार की सुबह ब्राह्मण कल्याण सभा के अध्यक्ष शरद पांडये के साथ लोगों ने पंचकोसी परिक्रमा लगाना शुरू किया। सोरों के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर सीतारामजी मंदिर, बटुकनाथ मंदिर, बाछरू महाराज मंदिर समेत अन्य मंदिरों में दर्शन भी किए। इस दौरान दोपहर तक लोग समूह में पंचकोसी परिक्रमा भी लगाते दिखे। पंचकोसी मार्ग पर संस्थाओं व निजी भक्तों के द्वारा भंडारे में प्रसाद वितरण भी कियाग गया। जिसमें पंचकोसी परिक्रमा लगा रहे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री गंगा वराह महासभा के अध्यक्ष सुनील तिवारी व भक्तों ममता देवी प्रेमजी भवन पर श्रद्धालुओं को जलपान की व्यवस्था भी कराई गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से शशांक दीक्षित, सुरेंद्र महेरे, ईश्वरी प्रसाद राजपूत, अंजू, भावना, राजपाल व गीतम सिंह समेत सैकड़ों भक्तों ने परिक्रमा लगाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।