ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकासगंज के सोरों पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

कासगंज के सोरों पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

कासगंज पूर्णमासी के मौके पर बुधवार को देश प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा जी में स्नान कर पूर्ण लाभ प्राप्त किया। इस मौके पर श्राद्ध पक्ष शुरु होने से लोगों ने अपने पितरों को...

कासगंज के सोरों पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
हिन्दुस्तान टीम,आगराWed, 06 Sep 2017 01:57 PM
ऐप पर पढ़ें

कासगंज पूर्णमासी के मौके पर बुधवार को देश प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा जी में स्नान कर पूर्ण लाभ प्राप्त किया। इस मौके पर श्राद्ध पक्ष शुरु होने से लोगों ने अपने पितरों को पिंडदान कर दान आदि किया। बुधवार को सुबह से ही पूर्णिमा स्नान के लिए भक्तों का यहां तीर्थ नगरी सोरों और गंगाघाट कछला घाट, लहरा घाट पर पहुंचना शुरू कर दिया था। दोपहर तक काफी तादाद में श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के स्वरों के साथ गंगा मैया में डुबकी लगाई । इस दौरान आनेवाले भारी श्रद्धालुओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम किए। सड़कों पर वाहनों का जमघट न लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को भी सक्रिय किया गया । इसके बाद भी मथुरा बरेली हाईवे पर वाहनों का दबाव इतना बढ़ गया की कासगंज और मानपुर नगरिया सोरों पर जगह जगह जाम के हालात बन गए । रुक-रुक कर कई जगह पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई । जिसे पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाकर सुचारू किया। इस दौरान सीओ सिटी शैलेंद्र लाल रोड पर रखो सुचारू करवाने में जुटे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें