ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराराजस्व विभाग में पांच साल में लगे पौधरोपण का होगा भौतिक सत्यापन

राजस्व विभाग में पांच साल में लगे पौधरोपण का होगा भौतिक सत्यापन

राजस्व विभाग में पांच साल में हुए पौधरोपण का भौतिक सत्यापन होगा। डीएम के आदेश पर तहसीलदार सदर प्रेमपाल सिंह ने राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया कि पांच साल के पौधरोपण का भौतिक सत्यापन कराकर तीन...

राजस्व विभाग में पांच साल में लगे पौधरोपण का होगा भौतिक सत्यापन
हिन्दुस्तान टीम,आगराMon, 29 Jun 2020 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

राजस्व विभाग में पांच साल में हुए पौधरोपण का भौतिक सत्यापन होगा। डीएम के आदेश पर तहसीलदार सदर प्रेमपाल सिंह ने राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया कि पांच साल के पौधरोपण का भौतिक सत्यापन कराकर तीन दिन में आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि सूचना शासन को भजी जा सके।

पिछले पांच साल में राजस्व विभाग ने विभिन्न गांव में पौधरोपण कराया था। इन पौधों की क्या स्थिति है। जिलाधिकारी के आदेश पर इन पेड़ों का भौतिक सत्यापन तहसीलवार कराया जा रहा है। तहसीलदार सदर ने राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग के अंतर्गत पिछले पांच वर्षों का समस्त प्रकार के पौधरोपण का भौतिक सत्यापन कराकर आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पिछले पांच वर्षो में 60 हजार से अधिक पौधरोपण हुआ था। इस बार राजस्व विभाग को 15 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए तहसील सदर के विभिन्न गांव चिह्नित किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें