ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगरा20 तक आनलाइन कक्षाएं बंद, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई

20 तक आनलाइन कक्षाएं बंद, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई

शासन के निर्देशों के बाद भी कई स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं लगा रहे हैं। इस मामले को जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों का उल्लंघन मानते हुए कहा है कि अगर किसी...

20 तक आनलाइन कक्षाएं बंद, आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,आगराFri, 07 May 2021 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

शासन के निर्देशों के बाद भी कई स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं लगा रहे हैं। इस मामले को जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों का उल्लंघन मानते हुए कहा है कि अगर किसी ने भी शासनादेश नहीं माना तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने शासनादेश में कहा है कि समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, कस्तूरबा गांधी एवं अन्य सभी बोर्ड में शैक्षणिक कार्य नहीं किया जाएगा। साथ ही कक्षा एक से आठ तक की ऑनलाइन कक्षाएं 20 मई तक नहीं चलेंगी। इस आदेश के बाद भी कई स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे हैं।

इस संबंध में जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि वह पता करें कि कौन-कौन से स्कूल शासनादेश का उल्लंघन कर ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

शासनादेश का सभी स्कूलों को पालन करना होगा। जिस स्कूल ने शासनादेश का पालन नहीं किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रभु एन सिंह, जिलाधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें