ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराविद्यालय की धुरी हैं कार्यालय प्रमुख

विद्यालय की धुरी हैं कार्यालय प्रमुख

शहर के सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में चल रहे दो दिवसीय प्रांतीय कार्यालय प्रमुख वर्ग का रविवार को समापन...

विद्यालय की धुरी हैं कार्यालय प्रमुख
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 01 Nov 2020 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में चल रहे दो दिवसीय प्रांतीय कार्यालय प्रमुख वर्ग का रविवार को समापन हुआ। इस दौरान कार्यालय प्रमुखों को कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार विद्यालयों में कार्य करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय शिक्षा समिति सीबीएसई बोर्ड के प्रदेश निरीक्षक व शैक्षिक प्रमुख अजय शर्मा ने कहा कि कार्यालय प्रमुख विद्यालय की धुरी हैं। कार्यालय प्रमुखों को विद्यालयों में वर्तमान समय के अनुसार कार्य प्रणाली में परिवर्तन करने की जरूरत है। विद्यालय में कार्य करते हुए मास्क, सेनेटाइजर, हैंडवॉश के उपयोग को आवश्यक बताया।

अतिथियों के रूप में भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के संगठन मंत्री हरीशंकर, प्रदेश निरीक्षक होडल सिंह मौजूद रहे। इस दौरान संभाग निरीक्षक हरवीर सिंह, प्रांतीय कार्यालय प्रमुख कालीचरन, रेवतीराम, राजेंद्र सिंह, विद्यालय प्रबंधक संतोष कुमार माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष दीप राज माहेश्वरी, प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े