ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकुत्ते के काटने से नौ साल की बालिका की मौत

कुत्ते के काटने से नौ साल की बालिका की मौत

बाह के चौसिंगी गांव में कुत्ते के काटने से आठ साल की बालिका की मौत हो गयी। उसको पंद्रह दिन पहले गांव में कुत्ते ने काट लिया...

कुत्ते के काटने से नौ साल की बालिका की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,आगराSun, 22 Oct 2023 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बाह के चौसिंगी गांव में कुत्ते के काटने से आठ साल की बालिका की मौत हो गयी। उसको पंद्रह दिन पहले गांव में कुत्ते ने काट लिया था। हालत गंभीर होने पर एसएन अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

शनिवार की रात बाह के चौसिंगी गांव की पूनम (08) की कुत्ते के काटने से हुए रेवीज के संक्रमण से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि एक पखवाड़े पहले धर्मेन्द्र की पुत्री पूनम गांव की दुकान पर सामान लेने गई थी। रास्ते में कुत्ते ने काट लिया था। उसकी मां निशा ने गांव में ही झाड़फूंक कराई थी। एआरवी नहीं लगवाया था। शनिवार की शाम पूनम की तबियत खराब हो गई। परिजन इलाज के लिए बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। वहां से एसएन मेडीकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। एसएन मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले ही पूनम की सांसे थम गई। सीएचसी अधीक्षक बाह डॉ जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि परिजन बच्ची को एआरवी लगवाने के लिए अस्पताल नहीं लाए थे। घर पर ही इलाज करा रहे थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें