Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराNandotsav Celebrations in Agra s Sitaram Temple with Lord Krishna s Procession

नंदोत्सव में निकला श्रीकृष्ण का डोला

आगरा के सीताराम मंदिर में नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के डोले का भ्रमण नगला अजीता और सेक्टर 8, 4, सेंट्रल जेल, सेक्टर 12डी में हुआ। क्षेत्रीय लोगों ने डोले का स्वागत किया। भाजपा नेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 27 Aug 2024 03:18 PM
share Share

आगरा। सीताराम मंदिर, नगला अजीता में मंगलवार को नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण का डोला निकला गया। भगवान लड्डू गोपाल जी के डोले का भ्रमण सीताराम मंदिर से शुरू हुआ। डोले को शंख, घंटे, बजाते हुए नगला अजीता, सेक्टर 8, सेक्टर 4, सेंट्रल जेल, सेक्टर 12डी में भ्रमण कराया गया। भगवान लड्डू गोपाल जी के डोले का क्षेत्रीय लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। डोले के भ्रमण के दौरान भाजपा नेता जितेंद्र भारद्वाज, मंदिर के अध्यक्ष सतीश पाराशर, महासचिव संदीप मुखरैया, भूपेंद्र पाराशर, महंत मोहित शास्त्री, टिंकू मुखरैया, अनिरुद्ध पाराशर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें