ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराहींग की मंडी मार्केट में चौकीदार का शव मिला

हींग की मंडी मार्केट में चौकीदार का शव मिला

हींग की मंडी (कोतवाली) स्थित गणपति काम्पलेक्स में गुरुवार की सुबह चौकीदार का शव मिलने से दहशत फैल गई। पहले तो सभी को यही लगा कि मामला हत्या का होगा। मौके पर छानबीन में पुलिस को कुछ और ही जानकारी...

हींग की मंडी मार्केट में चौकीदार का शव मिला
हिन्दुस्तान टीम,आगराThu, 24 Aug 2017 09:37 PM
ऐप पर पढ़ें

हींग की मंडी (कोतवाली) स्थित गणपति काम्पलेक्स में गुरुवार की सुबह चौकीदार का शव मिलने से दहशत फैल गई। पहले तो सभी को यही लगा कि मामला हत्या का होगा। मौके पर छानबीन में पुलिस को कुछ और ही जानकारी मिली। मार्केट की किसी दुकान का शटर नहीं टूटा था। कोई लूटपाट नहीं हुई थी। यह देख पुलिस दावा कर रही है कि यह मामला हत्या का नहीं है। चौकीदार शराब के नशे में गिरकर जख्मी हुआ था। थाने से गणपति काम्पलेक्स करीब 500 मीटर दूर है। रात को पुलिस गश्त पर रहती है। सुबह व्यापारियों को क्षेत्रीय लोगों ने चौकीदार का शव पड़ा होने की जानकारी दी। सीओ कोतवाली अब्दुल कादिर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन में पता चला कि चौकीदार का नाम संदीप यादव है। वह बरौली अहीर (ताजगंज) का निवासी था। चमरौली स्थित गायत्री सिक्योरिटी ने उसे ड्यूटी के लिए भेजा था। मार्केट के दुकानदार सुलभ ने पुलिस को बताया कि मार्केट में 44 दुकानें हैं। सभी में जूते का काम होता है। रात को उन्हें जानकारी मिली थी कि चौकीदार नशे में गिर पड़ा था। उन्होंने एजेंसी वाले को फोन किया था। उससे कहा था कि मार्केट चेक करा ले। कहीं ऐसा नहीं हो कि रात को कोई वारदात हो जाए। मार्केट में छह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। रात को सभी बंद थे। पुलिस को आस-पास की मार्केट के चौकीदारों ने बताया कि संदीप शराब पीकर आया था। गिर पड़ा था। उन्होंने उसे मार्केट के अंदर बैठा दिया था। उसके बाद क्या हुआ। उन्हें नहीं पता। पोस्टमार्टम में उसकी मौत सिर में लगी चोट के कारण आई है। सिर में चोट किसी भारी वस्तु के प्रहार से लगी या गिरने से। इसकी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें