नगर पालिका के शेल्टर होम में अब होटल सरीखी सुविधाएं
Agra News - कासगंज में जनपद की नगर पालिका ने सर्दियों में राहत देने के लिए रैन बसेरा बनाए हैं। ये रैन बसेरा होटल जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं, जिसमें बिस्तर, चाय, और भोजन सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं। यहां ठहरने के...

जनपद में पारा नौ डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा हो ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर बने रैन बसेरा लोगों को गलनभरी सर्दी से बचने का असरा बन रहे हैं। नगर पालिका के द्वारा रोडवेज बस स्टैंड के निकट बनाए गए रैन बसेरा में सुविधाएं किसी से होटल से कम नहीं हैं। नगर पालिका की इस पहल को लोग सराह भी रहे हैं। कासगंज नगर पालिका के द्वारा बनाए गए रैन बसेरा में रूकने के लिए बिस्तर, रैन बसेरा के अंदर ही सस्ती दरों पर चाय व भोजन की भी व्यवस्था की गई है। रैन बसेरा में रूकने के लिए कोई शुल्क नहीं हैं। जब लोग इसमें ठहरने के लिए आते हैं तो सफाई व्यवस्था देखकर हतप्रद रह जाते हैं। सर्द मौसम में चाय, नाश्ता या फिर भोजन के लिए रैन बसेरा से बाहर निकलने की जरूरत नहीं हैं। उन्हें अंदर ही भोजन, नाश्ता समेत उपलब्ध कराया जा रहा है। नगर पालिका की इस पहल की रैन बसेरा में ठहरने वाले लोग सराहना भी कर रहे हैं। रैन बसेरा के बाहर सर्द मौसम से बचने के लिए अलाव की भी व्यवस्था की गई है। नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि सर्द मौसम में लोगों को ठहरने के लिए रैन बेसेरा में ठहरने वालों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इसमें ठहरने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।