Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsMunicipality Fails to Identify Land for Auto and E-Rickshaw Stands Traffic Chaos Persists
नगर पालिका शहर में नहीं बना सकी वाहन स्टैंड, नो पार्किंग के बोर्ड बेअसर

नगर पालिका शहर में नहीं बना सकी वाहन स्टैंड, नो पार्किंग के बोर्ड बेअसर

संक्षेप: Agra News - जिले में ई-रिक्शा और ऑटो स्टैंड के लिए पालिका ने भूमि चिन्हित नहीं की है। अवैध स्टैंडों के कारण यातायात में बाधा आ रही है। ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग बोर्ड लगाए हैं, लेकिन इसका असर नहीं हो रहा। सीएम...

Tue, 22 July 2025 05:30 PMNewswrap हिन्दुस्तान, आगरा
share Share
Follow Us on

जिले में ई-रिक्शा और ऑटो स्टैंड के लिए पालिका ने अभी तक भूमि चिन्हित नहीं की है। ऑटो, ई-रिक्शा चालक जहां चाहे वहां स्टैंड बनाकर वाहनों का संचालन शुरू कर देते हैं। वहीं ट्रांसपोर्टर भी अपने बड़े वाहनों को सड़क किनारे लगाते हैं। हालांकि यातायात पुलिस ने चौराहे-तिराहे के पचास मीटर दायरे में वाहन नहीं खड़ा करने के लिए नो पार्किंग के बोर्ड लगाए हैं, मगर वे भी बेअसर साबित हो रहे हैं। सीएम ने जिले की यातायात व्यवस्था और वाहन स्टैंडों की समीक्षा करते हुए है निर्देश दिए थे कि अवैध वाहन स्टैंडों को हटाया जाए और पालिका शहरी क्षेत्र में इनके लिए स्थान चिन्हित कर स्टैंड बनाए, लेकिन जिले में मुख्यमंत्री के आदेश का पालन होते दिखाई नहीं दे रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शहर में कई स्थानों पर अवैध ऑटो, ई-रिक्शा एवं डग्गेमार वाहनों के अवैध स्टैंड है। यहां से वाहन बे-खौफ संचालित होते हैं। पुलिस प्रशासन के अधिकारी इससे नजर घुमाए बैठे हैं। पालिका भी जिले में कहीं भी तीन वर्षों में वाहनों के स्टैंड के लिए स्थान चयनित नहीं कर पाई है। शहर के अशोक नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ऑटो संचालकों ने दबंगाई से स्टैंड बना रखा है। शहर के नदरई गेट गांधी मूर्ति पर बाजार सबसे व्यस्त बाजार है। इस इलाके में हर समय भीड़भाड़ रहती है। शाम होते ही यहां ई-रिक्शा वाले अपना डेरा जमा लेते हैं। इससे सब्जी मंडी में आने वाले लोगों को परेशानी होती है। शहर के नावल्टी रोड एवं सर्कुलर रोड पर ट्रांसपोर्टर अपने बड़े वाहनों को खड़ा कर लेते हैं। सड़क की एक ओर वाहन खड़े होते हैं तो दूसरी नाला है। यहां लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है। वहीं नदरई गेट मालगोदाम चौराहे पर भी ऑटो संचालकों ने मार्ग पर अवैध स्टैंड बना रखे हैं। इससे जाम की स्थिति बनती है। नगर पालिका को स्टैंड के लिए स्थान चिन्हित करना था, लेकिन पालिका कहीं भी स्थान नहीं दे पाई है। यातायात पुलिस की तरफ से एक बार फिर से पालिका को पत्र लिखकर भूमि उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि समस्या का समाधान हो सके। मार्ग पर स्टैंड संचालित नहीं होने दिया जाएगा। अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। - अमित कुमार, सीओ यातायात ऑटो व ई-रिक्शा स्टैंड के लिए पालिका को भूमि का चिन्हांकन करना है। अभी तक पालिका ने इसके लिए कोई प्रक्रिया नहीं की है। पालिका यदि भूमि उपलब्ध करा दे तो समस्या का समाधान हो जाएगा।- आरपी मिश्र, एआरटीओ