बीहड़ के 20 गांवों की बनेंगी सड़कें
Agra News - फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने बाह के सुंसार गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कच्चे रास्तों को पक्का करने और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, सांसद ने...
फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर शनिवार को बीहड़ के दलदल, फिसलन भरे रास्ते पर हिचकोले खाते हुए बाह के सुंसार गांव पहुंचे। चौपाल लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी। पूर्व प्रधान पुत्तूलाल के नेतृत्व में जोधाराम, तिलक सिंह, सुरेश, सत्यप्रकाश, चंदन सिंह, भीम सेन आदि ग्रामीणों ने गांव के कच्चे रास्ते को पक्का कराए जाने की मांग उठाई। सांसद ने एसडीएम सृष्टि, रेंजर अमित कुमार, बीडीओ नीरज तिवारी को रास्ता बनवाने के लिए वन विभाग की अनुमति की हर बाधा को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुंसार समेत बाह के बीहड़ के 20 गांवों में कच्चे रास्तों की जगह पर पक्की सड़कें बनवाई जाएंगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के साथ ही मुख्यमंत्री के विशेष कोटे से भी निर्माण को हर हाल में पूरा कराया जाएगा। सांसद ने सुंसार समेत बीहड़ के हर गांव में हर पखवाड़े स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुनिश्चित कराने की बात कही। पूर्व विधायक जितेन्द्र वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान, कप्तान सिंह वर्मा,नितिन वर्मा, देवेन्द्र शर्मा, चौधरी किशनपाल सिंह, महेश कठेरिया, शैलू जादौन, श्याम शर्मा, रामवरन कुशवाह,रविन्द्र सिंह बघेल, शिव कुमार शर्मा आदि रहे।
शहीद स्मारक और केन्द्रीय विद्यालय के लिए सांसद ने मांगा प्रस्ताव
बाह। सांसद राजकुमार चाहर ने बाह में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना और शहीद स्मारक के निर्माण के लिए प्रशासन से जमीन का प्रस्ताव मांगा है। फतेहाबाद और बाह के बीच औद्योगिक गलियारे के विकास के प्रयास किए जाने की बात कही।
सांसद ने बताया कि घर के नजदीक लोगों को रोजगार देने और क्षेत्रीय लोगों को उद्योग से जोड़ने के लिए फतेहाबाद और बाह के बीच औद्योगिक गलियारा और खाद्य प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं। विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) की टीम सर्वे करेगी। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी से भी बात हो गई है। बटेश्वर हाल्ट को अटल स्टेशन और बाह में ट्रेनों का ठहराव बढ़ाए जाने को लेकर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से निवेदन किया है।
बाह में मिनी स्टेडियम के लिए उगनपुरा में प्रस्तावित जमीन का पेच को लेकर उन्होंने बताया कि स्टेडियम निर्माण की हर बाधा को दूर किया जाएगा। उन्होंने एसडीएम को संशोधित प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।