ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराकासगंज में 6000 से ज्यादा लोगों ने लगवाई कोविड वैक्सीन

कासगंज में 6000 से ज्यादा लोगों ने लगवाई कोविड वैक्सीन

जनपद में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा रही है। स्वास्थ्य केंद्रों पर लोग भी कोविड वैक्सीन लगवाने...

कासगंज में 6000 से ज्यादा लोगों ने लगवाई कोविड वैक्सीन
हिन्दुस्तान टीम,आगराSat, 24 Jul 2021 04:50 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा रही है। स्वास्थ्य केंद्रों पर लोग भी कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। जागरूकता के चलते अब वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों की संख्या हजारों में पहुंचने लगी है। शुक्रवार को वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 6801 रही। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के 1227 लोगों ने पहली डोज ली, 698 ने दूसरी डोज ली। इसी तरह से 18 वर्ष से अधिक आयु के 4876 लोगों ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई। अन्य लोगों से भी उन्होंने वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें