ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश आगराटूंडला में दूध के ज्यादा दाम न मिलने पर हाईवे पर ही दूध फैलाया

टूंडला में दूध के ज्यादा दाम न मिलने पर हाईवे पर ही दूध फैलाया

टूंडला में दुग्ध विक्रेताओं ने दूध के ज्यादा दाम न मिलने पर अनोखा विरोध जताया। उन्होंने विरोध में करीब तीन कुंतल दूध हाईवे पर ही उड़ेल दिया। ये देख आने जाने वाले हक्के बक्के रह गए। जनपद फिरोजाबाद...

टूंडला में दूध के ज्यादा दाम न मिलने पर हाईवे पर ही दूध फैलाया
हिन्दुस्तान टीम,आगराWed, 13 Dec 2017 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

टूंडला में दुग्ध विक्रेताओं ने दूध के ज्यादा दाम न मिलने पर अनोखा विरोध जताया। उन्होंने विरोध में करीब तीन कुंतल दूध हाईवे पर ही उड़ेल दिया। ये देख आने जाने वाले हक्के बक्के रह गए।

जनपद फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र मैं हाईवे रीजेंसी के सामने मदावली गांव के आधा दर्जन दूधियों ने लगभग 3 कुंतल दूध को एन एच 2 पर फैलाया। दूधियों ने ठेकेदार भोला जाट के साथ मिलकर किया विरोध। दूधियों का कहना था कि उनका दूध रामखिलाड़ी की डेयरी पर 35 रुपए किलो में जाता है। जबकि डेयरी संचालक 50 रुपए किलो मैं लोगों को बेचता है। उनके दूध की कीमत भी 50 रुपए किलो होनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें